
SP ने पैरोकार, मुहर्रिर, सम्मन सेल अधिकारियों व कर्मचारियों संग की बैठक
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को पुलिस लाइन बलिया के सभागार कक्ष में बैठक आयोजित की गई। जिसमें एसपी ने पैरोकार, मुहर्रिर, सम्मन सेल के अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कहाकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे टॉप-10 अपराधियों को सजा दिलाया जाय। इसके साथ ही साथ एनडीपीएस एक्ट, पॉक्सो एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और जघन्य अपराधों के विषय में प्रभावी पैरवी व तामिला सुनिश्चित की जा सके। जिससे अधिक से अधिक अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई संभव हो सके। इस मौके पर एसपी कृपा शंकर, संयुक्त निदेशक अभियोजन पीएन स्वामी, डीजीसी संजीव कुमार सिंह एवं जनपद के समस्त पैरोंकारों व कोर्ट मुहर्रिर तथा सम्मन सेल के अधिकारी व कर्मचारियों मौजूद रहे।