
सिकंदरपुर डबल मर्डर: प्रशिक्षु उनि समेत चार निलंबित, थानाध्यक्ष व हल्का के पूर्व उनि के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश
बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के खरीद में दो पक्षो में पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद मामले में पांच फरवरी की रात करीब 7.30 बजे हुए डबल मर्डर के मामले में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में प्रशिक्षु उनि सुमित सिंह, मुख्य आरक्षी सोहन सोनकर, आरक्षी विशनवीर चौधरी एवं आरक्षी विजय प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। इसके साथ ही प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर विकास चन्द्र पाण्डेय तथा पूर्व हल्का प्रभारी उनि धर्मवीर यादव की संदिग्धता के सम्बन्ध में उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश दिया है। जिससे पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। निलंबित लोगों पर गम्भीरता से सूचना संकलित कर प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई न करने की संलिप्तता पाई गई है।जिसके कारण हत्या जैसी गम्भीर घटना घटित हुई है।