
बलिया: दहेज हत्या में पति, ससुर व सास गिरफ्तार
मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या करने का लगाया आरोप
फांसी लगाकर विवाहिता ने दी थी जान
बलिया। उभाव प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह हमराहियों के साथ मंगलवार को चौकिया मोड़ पर मौजूद थे। जिन्होंने मूखबीर की सूचना पर डीपी एक्ट सहित अन्य धाराओं के आरोपी पित सोनू कुमार कुमार पुत्र श्रवण कुमार, ससुर श्रवण कुमार पुत्र रामदत्त एवं सास मीना देवी पत्नी श्रवण कुमार निवासी बिठुआ थाना उभांव जनपद बलिया को ग्राम बिठुआ से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
बता दे कि बिठुआ गांव निवासी सोनू कुमार पुत्र श्रवण की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व भीमपुरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर असढ़िया निवासी रामसरीख की पुत्री खुशबू के साथ हुई थी। सोमवार की सुबह खुशबू ने पति समेत अन्य सदस्यों को नाश्ता देने के बाद अपने कमरे में चली गई। वही पति बाजार चला गया। इधर, खुशबू ने पंखे के हुक में फांसी का फंदा बनाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। इस मामले में पुलिस ने मायके वाले के तहरीर पर दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्जकर पति,ससुर व सास को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।