
बलिया: शाखा प्रबंधक, कैशियर व चपरासी निकले आरोपी, किए गए गिरफ्तार
28 जनवरी को बड़ौदा यूपी बैंक, सवरा में 2157658 रुपए तिजोरी से हुए थे गायब
बलिया। 28 जनवरी 2025 को बड़ौदा यूपी बैंक शाखा सवंरा थाना रसड़ा जनपद बलिया में हुए 2157658 रुपए चोरी के मामले में रसड़ा पुलिस ने मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मूखबीर की सूचना पर मंगरू चाय की दुकान सवंरा से शाखा प्रबंधक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम व पता चन्द्रभूषण राय पुत्र स्व बृजनाथ राय शाखा प्रबंधक बड़ौदा यूपी बैंक शाखा सवंरा थाना रसड़ा जनपद बलिया एवं स्थायी पता शिव बिहार कालोनी परिखरा पोस्ट तिखमपुर थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया, स्वामी नाथ राम पुत्र स्व हरिश्चन्द्र कैशियर बड़ौदा यूपी बैंक शाखा सवंरा थाना रसड़ा जनपद बलिया एवं स्थायी पता ग्राम छितौनी थाना रसड़ा जनपद बलिया एवं सुनील यादव पुत्र स्व लालमोहर यादव चपरासी बड़ौदा यूपी बैंक शाखा सवंरा थाना रसड़ा जनपद बलिया एवं स्थायी पता मुहल्ला मन्नूपुर ग्राम खलीलपुर थाना फेफना जनपद बलिया बताया। इस बाबत रसड़ा सीओ मो फहीम ने बताया कि बड़ौदा यूपी बैंक सवरा के शाखा प्रबंधक द्वारा 28 जनवरी को दिए गए कैशियर के विरुद्ध बैंक के तिजोरी से 2157658 रुपए गायब करने की तहरीर दी गई थी। जिसमें मिले साक्ष्य संकलन व अन्य नेटवर्क के माध्यम से शाखा प्रबंधक, कैशियर व चपरासी की संलिप्तता पाई गई। जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।