बलिया: फोन से बुलाकर धारदार हथियार से युवक की हत्या

Spread the love

बलिया: फोन से बुलाकर धारदार हथियार से युवक की हत्या

श्रीनगर गांव के समीप युवक का मिला था शव

मृतक के चाचा के तहरीर पर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

बलिया। सोमवार की सुबह करीब आठ बजे रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में एक युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त श्रवण यादव 32 वर्ष पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी सबलपुर थाना बैरिया जनपद बलिया के रूप में की गई। जांच पड़ताल में यह मामला हत्या का निकला। मृतक को रविवार की रात अज्ञात बदमाशों ने फोन पर बुलाया और धारदार हथियार से सिर व चेहरे पर वार कर हत्या कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।







मिली जानकारी के अनुसार श्रवण यादव अपने पड़ोसी योगेन्द्र यादव के साथ बाइक पर मूनछपरा तक आया। यहां श्रवण को किसी ने फोन किया तो वह योगेन्द्र को मुख्य मार्ग पर छोड़ कर श्रीनगर चला गया। जब देर रात तक वह वापस नहीं आया तो परिजन छानबीन शुरू किया। इसके बाद उसके मोबाइल पर फोन किया तो मोबाइल बंद मिला। रात होने के कारण परिजन सुबह का इंतजार करने लगे। उधर, सोमवार की सुबह श्रीनगर-दलछपरा मार्ग पर पानी टंकी से आधा किमी पश्चिम सुनसान स्थल पर शव, बाइक, फोन देख ग्रामीणों ने रेवती पुलिस को सूचना दिया। ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त श्रवण यादव के रूप में कर लिया। घटना की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर, सीओ बैरिया मोहम्मद उस्मान, बैरिया एसएचओ रामायण सिंह मौके पर पहुंचे और पड़ताल किया तो मामला हत्या का निकला। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। इस बाबत सीओ बैरिया मो उस्मान ने बताया कि मृतक के चाचा हरिओम यादव के तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक का आठ वर्षीय पुत्र अभिराम, छह वर्षीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *