
पाक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलिया। सोमवार को रसड़ा कोतवाली पुलिस ने पीड़ित बालिका के मां के तहरीर पर पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी अधेड़ को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया।
तहरीर पीड़ता की मां ने उल्लेख किया है कि मेरी चार वर्षीय पुत्री मेरे पति के साथ गांव स्थित पंचायत भवन पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर गयी थी, जहां करीब 9.30 बजे प्रातः राष्ट्रगान के वक्त सभी लोग खड़े होकर राष्ट्रगान कर रहे थे। इसी बीच एक अधेड़ पुत्री को उठाकर सुनसान जगह लेकर गया और पुत्री के प्राइवेट पार्ट में अंगुली डाला। जिससे मेरी पुत्री चिल्लाने लगी। इसके बाद वह फरार हो गया। जब घर वापस आयी तो उसे लघुशंका के वक्त दर्द हो रहा था। जिसके बारे में पूछा तो बताई कि साधू यादव ने गलत काम किया है। हम लोग दवा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा ले गए, जहाँ से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। जिसका इलाज मऊ जनपद में चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने धारा 64 BNS व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी साधु यादव पुत्र स्व राधा यादव निवासी उनाई थाना रसड़ा को गिरफ्तार का न्यायालय भेज दिया।