
युवक का शव मिलने के बाद सनसनी, परिजनों ने हत्या कर लगाया आरोप
बलिया। सोमवार की सुबह करीब आठ बजे रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में एक युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के शरीर पर गहरे चोट के निशान पाए गए। परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। मृतक की शिनाख्त श्रवण यादव 32 वर्ष पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी सबलपुर थाना बैरिया जनपद बलिया के रूप में की गई। इस बाबत बैरिया सीईओ मोहम्मद उस्मान ने बताया कि सोमवार की सुबह एक ग्रामीण द्वारा सूचना मिली कि रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में एक युवक का शव पड़ा हुआ है।सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।