
डॉ एके स्वर्णकार की नहर में कार घुसने से मौत, दौड़ी शोक की लहर
लखनऊ से आते वक्त रसड़ा के देवस्थली स्कूल के पास हुआ हादसा
रसड़ा से स्वयं कार चला रहे थे डॉ स्वर्णकार
वर्ष 2007 में जिला चिकित्सालय में तैनात हुए थे डॉ स्वर्णकार
बलिया। जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एके स्वर्णकार 45 वर्ष की मौत शनिवार की रात बलिया रसड़ा मार्ग स्थित देवस्थली स्कूल के पास नहर में कार घुस जाने के कारण हो गई। जबकि उनके साथ गाड़ी में सवार सिकंदरपुर निवासी अजीत राय 40 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया। डॉ. एके स्वर्णकार की मौत से जिला अस्पताल समेत पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई। यह हादसा लखनऊ से बलिया आते वक्त घटित हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार यूपी के झांसी जनपद के रहने वाले डॉ. एके स्वर्णकार की तैनाती जिला चिकित्सालय बलिया वर्ष 2007 में तैनात हुए थे। करीब ढाई वर्ष पूर्व एमडी की पढ़ाई कर रहे डॉ. स्वर्णकार एजुकेशन लीव पर थे। शनिवार को वे सिकंदरपुर निवासी अजीत राय के साथ लखनऊ से कार से बलिया आ रहे थे। लखनऊ से रसड़ा तक उनके साथ गाड़ी में मौजूद अजीत राय चला रहे थे। जबकि रसड़ा से स्वयं डॉक्टर एके स्वर्णकार वहां को चलाने लगे। जैसे ही वाहन राजधानी रोड स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा देवस्थली के पास पहुँचे की डा स्वर्णकार को झपकी आ गई और कार नहर में घुस गई। नहर में पानी होने के कारण उनकी मौत हो गई। जबकि अजीत राय गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस में रखवा दिया। वहीं जिला अस्पताल समेत पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई।