
पड़िया के धक्के से सेवानिवृत्त कर्मचारी की मौत
बलिया। नरही थाना क्षेत्र के बिलरिया गांव निवासी गमला पटेल 62 वर्ष शनिवार की सुबह खूंटे में बंधी अपनी भैंस की पड़िया को खोलने के लिए गए। जिन्हें पड़िया ने धक्का दे दिया। जिससे गमला जमीन पर गिर कर बेहोश हो गए। परिजन सीएचसी नरही ले गए, जहां चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। बलिया जाते समय रास्ते में ही वृद्ध ने दम तोड़ दिया। गमला पटेल दो वर्ष पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग से सेवा निवृत्त हुए थे। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।