गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर में निकली तिरंगा यात्रा

Spread the love

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर में निकली तिरंगा यात्रा

तिरंगा उत्सव में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत किया प्रस्तुत

बलिया। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को बलिया रेलवे स्टेशन परिसर में लहराते हुए 110 फिट ऊंचे तिरंगे के सम्मान में शहर के शहीद पार्क चौक में तिरंगा उत्सव व तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
इस दौरान मतदाता जागरूकता अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह भी सम्पन्न हुआ।


शहर के राधाकृष्ण एकेडमी व सनबीम पब्लिक स्कूल, पिनेकल टेक्नो स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, महर्षि वाल्मीकि विद्या मंदिर व विभिन्न स्कूलों के बच्चों व नगरवासियों द्वारा 200 मीटर लम्बे तिंरगे के साथ नगर भ्रमण किया। ततपश्चात सामूहिक राष्ट्रगान के साथ ही देशभक्ति गीतों पर छात्र- छात्राओं व भोजपुरी गायकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वही शहर के विभिन्न मार्गो पर व्यापारी भाइयों द्वारा फूल बरसाकर स्वागत किया गया।





आयोजक रिपुंजय रमण पाठक रानू ने बताया कि देश की आजादी में बलिया की भूमिका अग्रिण थी। इसे अक्षुण बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। इसी क्रम में अमर शहीद बलिदानियों की स्मृति में आयोजित होने वाले तिरंगा उत्सव शहीद पार्क चौक पर आयोजित होता है। इस दौरान जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रेष्ठजनों, सेनानी परिजनों व मीडियाकर्मियों को स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया। नगर पालिका परिषद बलिया के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने कलाकारों को सम्मानित किया। इस अवसर पर गायक सन्नी पाण्डेय,अंजनी उपाध्याय, ऋतु राय, अर्चना राय, आशुतोष यादव, कमलेश देहाती ने गीत प्रस्तुत किया। वही विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भी नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर डॉ जया पाठक, दीपक पांडेय,डॉ सन्तोष चौधरी, ऋषि विवेक, कृष्णा जयसवाल, मोहित गुप्ता, भीम यादव, बबलू यादव, गोल्डी शर्मा, धनु चौबे,आदि रहे।संचालन चंदन पांडेय ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *