
जिले में 18 को होगी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा
11 परीक्षा केंद्र पर 4832 बच्चे देंगे परीक्षा
बलिया। जनपद में 18 जनवरी 2025 को होने वाली नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए
11 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। यह परीक्षा सुबह 11:30 से 13:30 तक सम्पन्न होगी। इस प्रवेश परीक्षा में कुल 4832 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा
सेंटर निम्नवत हैं—
- श्री मुरली मनोहर इंटर कॉलेज बलिया: बलिया, दुबहर और हनुमानगंज
- बांसडीह इंटर कॉलेज, बांसडीह: बांसडीह, बेरूआरबारी और रेवती
- पी एन इंटर कॉलेज दूबेछपरा: बैरिया, बेलहरी और मुरलीछपरा
- अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज, रसरा: चिलकहर और रसरा
- गुलाबो देवी इंटर कॉलेज बलिया: गड़वार और सोहाव
- मनियर इंटर कॉलेज, मनियर: मनियर और पंदह
- जनता इंटर कॉलेज, नगरा: नगरा
- श्री सुभाष इंटर कॉलेज, तारी बड़ागांव: नगरा
- संत पुष्पा इंटर कॉलेज , जमुआओं सीयर : नगरा
- गांधी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर: नवानगर
- जीएमएएम इंटर कॉलेज बेल्थरा रोड: सीयर