
शिवलिंग व नंदी की मूर्ति को अराजकतत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, मुकदमा दर्ज
बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सीसोटार गांव स्थित वनखण्डी नाथ मंदिर में स्थापित शिवलिंग एवं नन्दी की मूर्ति को अराजकतत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने सीसोटार निवासी नीरज कुमार राय के तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर के सीसोटार गांव स्थित वनखण्डी नाथ मंदिर करीब 200 वर्ष पुराना है। मंदिर परिसर के अंदर मां भवानी, मां दुर्गा समेत अन्य देवी के साथ ही मध्य में वनखण्डी बाबा मंदिर के गर्भगृह में शिवलिंग स्थापित है। मन्दिर में दरवाजा लगा हुआ है मन्दिर के गर्भ गृह मे शिवलिंग स्थापित है। शिवलिंग के सामने पत्थर से बनी नन्दी की मूर्ति लगी हुई है। मन्दिर पर कोई स्थायी पुजारी नियुक्त नहीं है। मन्दिर चारो तरफ आबादी से लगा हुआ है। जहां मंगलवार को ग्रामीणों ने देखा कि मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित शिवलिंग को उखाड़ दिया गया है और शिवलिंग के सामने स्थित नन्दी की मूर्ति के गर्दन के आगे का हिस्सा तोड़ दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ कर दिया है।




