
अब सकरी गलियों में आसानी से बुझेगी आग
अग्निशमन विभाग को शासन से मिली दो बुलेट फायर की सौगात
बलिया। अग्निशमन विभाग को शासन की ओर से दो बुलेट फायर वाहन की सौगात मिली है। बुलेट फायर वाहन के माध्यम से अब दमकल कर्मी शहर की तंग गलियों में भी सहजता से पहुंचकर आग की घटनाओं पर अंकुश लगा सकेंगे। ये वाहन एक बार में 15 लीटर पानी ले जा सकते हैं।
शहर में अग्निकांड होने पर अग्निशमन विभाग के पास अभी तक बड़े वाहनों का ही सहारा था। मुख्य मार्ग पर भी आग की घटनाएं होने पर दमकल विभाग के वाहनों को घटनास्थल तक पहुंचने में खासी परेशानी उठानी पड़ती है। इसके अलावा शहर की गलियों में अगर कहीं आग लग जाती थी तो विभाग को लंबी पाइप लगाकर गलियों में पहुंचकर काबू करना पड़ता था। अग्निशमन विभाग जब तक कार्रवाई करता था, तब तक खासा नुकसान हो जाता था। समस्याओं को देखते हुए विभाग ने शासन से दो पहिया वाहनों की मांग की थी, जिससे गलियों में घटना हो जाने के बाद आसानी से पहुंचा जा सके। शासन की ओर से दो बुलेट वाहन को फायर संसाधनों से लैस कराकर तैयार किया गया है। इसमें करीब पांच लाख का खर्च आया है। बुलेट फायर वाहन मिलने के बाद फायरकर्मियों में उत्साह है। अब फायरकर्मियों को गलियों में आग की घटनाओं पर काबू पाने में आसानी होगी। इस बाबत मुख्य अग्निशमन अधिकारी धीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शासन की ओर से दो बुलेट फायर वाहन जिला मुख्यालय स्थित अग्निशमन विभाग को भेजे गए हैं। इनका उपयोग गलियों में आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए किया जाएगा। ये वाहन एक बार में 15 लीटर पानी ले जा सकेंगे।




