
SP ने गणना व जीडी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
बलिया। सोमवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पुलिस लाइन स्थित गणना व जीडी कार्यालय, साइबर थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों की गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके बाद साइबर थाना के कम्प्यूटर को चेक किया तथा साइबर पोर्टल से प्राप्त होने वाली शिकायतों के तत्परता पूर्वक गहनता से जांच कर त्वरित कार्यवाही के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा, प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।