
एक किशोर समेत पांच मोबाइल चोर गिरफ्तार
पांच जनवरी को दुकान का शटर काटकर चोरों ने घटना को दिया था अंजाम
बलिया। पांच जनवरी की रात रसड़ा कस्बा के भगत सिंह तिराहे समीप स्थित श्रीनाथ कटरा में मोबाइल की दुकान का शटर काटकर चोरी करने वाले एक किशोर समेत पांच मोबाइल चोरों को रसड़ा पुलिस ने रविवार की रात मंदा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया। वही उनके पास से बोरी, कार्टून व ट्राली बैंग में रखे 62 मोबाइल, 21 ईयर फोन, 9 नेक बैण्ड, 15 एडाप्टर चार्जर, 6 अदद पावर बैंक, 294 मोबाइल बैटरी, मोबाइल फोन का 254 फोल्डर बरामद किया। जबकि चालक के सीट के नीचे से एक ग्रैन्डर (कटर मशीन) भी बरामद किया।
सोमवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम व पता मनोज कुमार पुत्र रामदेव निवासी मन्दा थाना रसड़ा जनपद बलिया, राजू कुमार पुत्र राम नन्द राम निवासी मन्दा थाना रसड़ा जनपद बलिया, रितेश कुमार पुत्र विरेन्द्र राजभर निवासी ग्राम कटया थाना रसड़ा जनपद बलिया, साधु पुत्र सुरेन्द्र राम निवासी मन्दा थाना रसड़ा जनपद बलिया बताया। जबकि एक चोर बाल अपचारी है।
पूछताछ में बाल अपचारी ने बताया कि यह ई-रिक्शा मेरे चाचा का है। जिसे मैं अपने चाचा से मांगकर कभी-कभी चला लेता हूँ तथा सवारी में चलाकर कमाता हूँ। वही अन्यअभियुक्तों नें बताया कि हम लोग पांच जनवरी 2025 की रात्रि में मिलकर श्रीनाथ मार्केट कटरा स्थित श्रीनाथ मोबाइल संगम भगत सिंह तिराहा के पास रसड़ा दुकान के शटर ग्राइन्डर मशीन से काटकर चोरी किया था। हम लोग उसी माल को लेकर ई-रिक्शा से मऊ बेचने के लिए जा रहे थे कि आप लोगों ने हम लोगों को पकड़ लिया।