कर अधिवक्ताओं ने सीएम को भेजा पाती, की GST भवन को मुख्यालय पर बनाने की मांग

Spread the love

कर अधिवक्ताओं ने सीएम को भेजा पाती, की GST भवन को मुख्यालय पर बनाने की मांग

बलिया। सोमवार को टैक्स बार एसोसिएशन, बलिया के तत्वावधान में कर अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा। जिसमें मांग की गई है कि व्यापार कर भवन (GST) को जिला मुख्यालय से 14 किमी दूर स्थापित न किया जाय। यह व्यापारियों के हित के दृष्टिगत उचित व सही नहीं है।






ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि व्यापार कर भवन (GST) जो मुख्यालय बलिया के मध्य नगर पालिका के इंदिरा मार्केट में स्थापित है। यह भवन रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड से महज 500 मीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग तथा चौराहे पर स्थित है। जहां व्यापारी से लेकर अधिवक्ताओं को आने जाने में आसानी होती है। इसके अलावा आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ता है। इसे मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर फेफना के निकट जमीन पर नया भवन निर्मित करने का प्रस्ताव है जो व्यापारी हित के दृष्टिगत सही नही है। इसके अलावा व्यापारियों व अधिवक्ताओं को आर्थिक बोझ भी पड़ेगा। GST कार्यालय मुख्य रूप से जनपद के व्यापारियों और कर अधिवक्ताओं से सम्बंधित है। व्यापारी जिला मुख्यालय पर थोक सामान खरीदने, कोर्ट, विद्यालय एवं कालेज तथा चिकित्सालय का काम करने के लिए आते है। इसके साथ ही आयकर एवं (GST) कार्यालय आकर अपने मुकदमे का निस्तारण तथा अपने अधिवक्ताओं से संपर्क करते है। जनहित एवं राजस्व हित में (GST) भवन जिला मुख्यालय या 2-3 किलोमीटर के दायरे में ही बनवाने के लिए स्थानीय कार्यालय एवं प्रशासन को निर्देश दिया जाय। इस मौके पर टैक्स बार एसोसिएशन बलिया के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा, बद्री नाथ पांडेय, जनक कुमार पांडेय, अजय श्रीवास्तव, गणेश चौरसिया, राजेश्वर गिरी सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *