
बलिया में मंदिर के पास अधेड़ का मिला शव, सनसनी
बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र के ओझा कछुआ लखन बाबा दास मंदिर के पास रविवार की दोपहर एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और दो-तीन दिनों से मंदिर पर रह रहा था। मृतक के सिर को जंगली जानवरों द्वारा खा लिया गया था। जिससे शव की पहचान नहीं हो सकी। इस बाबत दुबहर थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि पुजारी ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जो दो-तीन दिनों से आकर मंदिर पर रह रहा था। मृतक के सिर को जंगली जानवरो ने खा लिया था। जिससे शिनाख्त नहीं हो सकी।