
बलिया में पुलिया के समीप किशोर का उतराया मिला शव
बलिया। शनिवार की सुबह दुबहड़ थाना क्षेत्र के ब्यासी पुलिया के समीप एक किशोर का शव पानी में उतराया मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की शिनाख्त जनाड़ी चकिया के बारी गांव निवासी सुरेश पासवान 17 वर्ष पुत्र संजय पासवान के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि सुरेश मंदबुद्धि का था और गुरुवार से लापता था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट शुक्रवार को थाने में दी गई थी।