
बलिया में अराजकतत्वों ने हनुमानजी की मूर्ति किया खंडित
सिकन्दरपुर के गोलाबाजार महावीर मंदिर का है मामला
हिन्दू संगठन ने जताया आक्रोश, माहौल बिगाड़ने के लिए मूर्ति किया खंडित

बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के गोलाबाजार स्थित महावीर मंदिर में शुक्रवार की शाम करीब सात बजे किसी अराजकतत्व ने महावीर जी की मूर्ति खंडित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दिया। घटना की जानकारी जैसे ही हिंदूवादी संगठन के लोगों को हुई भाजपा जिला महामंत्री प्रयाग चौहान, मंडल अध्यक्ष सिकंदरपुर आकाश तिवारी सहित भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई। देखते ही देखते पर्याप्त पुलिस भी शांति व्यवस्था के लिए तैनात कर दी गई। वहीं आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार महावीरी झण्डा के दौरान निकलने वाला शत्रुघ्न अखड़ा के बजरंगबली की मूर्ति महावीर झंडा के बाद गोला बाजार में स्थित मंदिर में रख दिया जाता है। प्रतिदिन मुहल्ले के लोग पूजा पाठ करते रहते हैं। शुक्रवार की शाम किसी अराजकतत्व द्वारा महावीर जी के गदा व मूर्ति को खंडित कर दिया गया। इसकी जानकारी होने पर भारी संख्या में लोग मंदिर पहुंच गए। खंडित मूर्ति को देखकर लोगों का आक्रोश बढ़ने लगा। आरोप है कि माहौल बिगाड़ने के लिए शरारती तत्वों ने मूर्ति तोड़ी है। वही हिंदू संगठनो के लोग भी मंदिर के पास पहुंच गए और अराजकतत्व को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। मामला बढ़ता देख घटनास्थल पर पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि गोलाबाजार के मंदिर लगभग 40 साल पुराना है। आसपास के लोग रोज इस मंदिर में पूजापाठ करने आते हैं।
इस मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष विकास चंद पाण्डेय, चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश तिवारी, ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। वही पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है। उसके परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपी अभी पकड़ से बाहर है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।