
धारदार हथियार से पति ने प्रहार कर पत्नी को किया घायल
पैसे को लेकर पत्नी—पत्नी के बीख्हो चल रहा था विवाद
बलिया। पैसे को लेकर पति—पत्नि के बीच दो दिनों से चल रहा विवाद गुरुवार को खूनी संघर्ष में तब्दिल हो गया। पति नें पत्नी पर धारदार हथियार से प्रहार कर जख्मी कर भाग गया। पत्नी की चीख की आवाज सुन मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी सोनबरसा ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज बाजार निवासी नूर मुहम्मद उर्फ साई का अपनी पत्नी शायरा खातून के साथ पैसे को लेकर दो दिनों से विवाद चल रहा था। मामला इतना बढ़ गया कि आक्रोश में आकर नूर मुहम्मद नें अपनी पत्नी शायरा खातून के शरीर पर धारदार हथियार से तीन जगह प्रहार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर फरार हो गया। इस बाबत दोकटी थानाध्यक्ष बंश बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।









