
नूतन वर्ष पर नगर से लेकर ग्रामीणांचलों में रही धूम
लोगों ने अपने-अपने तरीके से किया इंज्वाय
कोई लिया सेल्फी तो कोई ग्रुप में खींचवाया फोटो
रात 12 बजे तक डीजे व होम थियेटर पर थिरके लोग, काटा केक
मंदिर से लेकर पिकनिक स्पॉट पर लोगों की उमड़ी भीड़

बलिया। नूतन वर्ष पर नगर सहित ग्रामीणांचलों के मंदिरों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान लोगों ने परिवार के लोकमंगल व सुख- समृद्धि की कामना की। ततपश्चात अपने-अपने नियत पिकनिक स्पॉट पर जाकर परिवार संग खूब इंज्वाय किया। वही सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस भी मौजूद रही।

नए साल पर ठंड का असर बेअसर रहा। नए साल का स्वागत करने के लिए युवा वर्ग ने व्हाट्सएप, टि्वटर व इंस्ट्राग्राम पर रात भर शुभकामनाएं का संदेश भेजने का काम किया। वहीं अधिकांश लोगों ने होटल एवं घरों में डीजे एवं होम थिएटर लगाकर केक काटकर नए साल का स्वागत किया। बुधवार की सुबह लोग उठ कर स्नान ध्यान किया तथा मंदिरों एवं अपने अपने घरों में देवी देवताओं की पूजा अर्चन कर अपने से बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

इसके बाद पिकनिक मनाने के लिए अपने नियत स्थान पर पहुंचना शुरू कर दिया। आलम यह रहा कि सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क सुबह के 11 बजते-बजते खचाखच भर गया। इसके अलावा बसंतपुर स्थित शहीद स्मारक पार्क, जनेश्वर सेतु, सुरहाताल, भरौली, उजियार घाट, मंगला भवानी, ब्राह्मणी देवी व शांकरी भवानी मंदिर पर लोग पहुंचे। सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स हर स्थानों पर तैनात रही। जनेश्वर मिश्र पार्क में पहुंचे युवक- युवतियों के साथ ही बच्चों तथा उनके अभिभावकों ने अपने- अपने अंदाज में इंज्वाय किया। इस दौरान कोई सेल्फी लेते नजर आए तो कोई ग्रुप में परिवार व दोस्तों संग नजर फोटों खींचते नजर आए।

वहीं छोटे-छोटे बच्चें झूला तथा हाथी के पेट से निकलर फिसलने का काम किया। जबकि अधिकांश लोग घर से व्यंजन बनाकर लाए थे, जबकि कुछ लोग पार्क में ही व्यंजन बनाने का काम किया। वहीं पार्क में अस्थाई फोटो खींचने वाले दुकानदार लोगों की फोटों खींचते नजर आए। कुछ लोग तालाब में बत्तख को दाना खिलाते रहे। पार्क के बाहर चाट-पकौड़ें, जिलेेबी, दाना, नमकीन, मूंगफली आदि की दुकानें लगी रही। जहां लोगों ने आनंद उठाया। सुरक्षा के मद्देनजर जनेश्वर पार्क के अंदर व बाहर तथा बसंतपुर में बाहर सड़क पर तैनात रही।
