
कैबिनेट मंत्री के काफिले की गाड़ी पलटी, पांच महिला समेत छह जख्मी
जिला मुख्यालय आते वक्त सिकंदरपुर-बलिया रोड के जनुआव गांव के पास हुआ हादसा
बलिया। मंगलवार की रात सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के काफिले की एक गाड़ी खेजुरी थाना क्षेत्र के जनुआव गांव के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिसमें सवार पांच महिलाओं सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

मिली जानकारी के अनुसार खेजुरी थाना क्षेत्र के जनुआव गांव के पास निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद के काफिले में चल रही कार अचानक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराते हुए गड्ढे में पलट गई। जिसमें चालक राकेश निषाद (24), रामरती (50), उषा (42), गीता (41), इस्रावती निषाद (38) तथा प्रेमशिला (28) घायल हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, घटना की जानकारी होते ही उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वही कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद भी अस्पताल में डटे रहे। बता दें कि घटना उस समय हुई जब डॉक्टर संजय निषाद का काफिला निषाद पार्टी द्वारा निकाली गई संवैधानिक अधिकार यात्रा जिला मुख्यालय की तरफ जा रहा था।










