
अंबेडकर की प्रतिमा पर अराजकतत्वों ने फेंकी काली मोबिल, मची अफरा- तफरी
मौके पर पहुँची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के चौबे छपरा गांव में मंगलवार की रात अराजकतत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा पर काली मोबिल फेंक दिया। जिसके बाद मोबिल पूरे प्रतिमा पर फैल गया और पूरी प्रतिमा काली दिखाई देने लगी।सुबह जानकारी होते ही अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिरेश तिवारी चौबे ने बताया कि यह घटना तीसरी बार हुई है। कुछ शराबी अराजकतत्वों ने समाज में अराजकता फैलाने का काम किया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हैम यहां अंबेडकर की मूर्ति पर मोबिल फेंकी दी है। सीओ उस्मान ने बताया कि बुधवार की सुबह रेवती पुलिस को सूचना मिली की चौबे छपरा में किसी अराजकतत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा पर मोबिल आयल गिराकर दूषित किया है। सूचना मिलते ही रेवती पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची जांच पड़ताल कर रही है। तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।















