
ट्रैक्टर से बचने के प्रयास में पलटा ई—रिक्शा, मां—बेटी संग चार जखमी
बलिया। सोमवार को मठ योगेंद्र गिरी-इब्राहिमाबाद-रानीगंज मार्ग स्थित भीखा छपरा चौक के समीप ट्रैक्टर से बचने के प्रयास में ई-रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया। जिसमें सवार मां—बेटी सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार दोकटी थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी शांति देवी (40) पत्नी पोतन यादव, बेबी (17) पुत्री पोतन यादव, सीता (25) पत्नी सीताराम यादव व खुशी (10) पुत्री सीताराम यादव रामनगर से ई—रिक्शा पर सवार होकर सुदिष्ट बाबा के ऐतिहासिक धनुष यज्ञ मेला देखने जा रही थी। जैसे ही भीखा छपरा के समीप ई-रिक्शा पहुंचा कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर से बचने के प्रयास में असंतुलित होकर पलट गया। जिसमें मां—बेटी संग चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।





