एसपी ने फेफना थाने का किया औचक निरीक्षण

Spread the love


एसपी ने फेफना थाने का किया औचक निरीक्षण

शिकायतकर्ताओं के मोबाइल पर फोन से वार्ता कर एसपी ने लिया फीडबैक

Slide :

WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.26-AM
Shadow

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा फेफना थाने का शनिवार की दोपहर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना भवन परिसर में बने मेस तथा बैरकों का औचक निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही थाना मालखाना व थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों जैसे अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद, एचएस, महिला उत्पीड़न, हत्या बलवा, गुमशुदा, पासपोर्ट आदि रजिस्टरों की गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।








पुलिस अधीक्षक द्वारा फेफना थाना के महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत कर्मियों से पूछताछ करते हुए उनके किए गए कार्यों व रजिस्टर में की गई एन्ट्री को चेक किया गया तथा रजिस्टर में अंकित शिकायत कर्ताओं के मोबाइल नम्बरों पर फोन से वार्ता कर उनसे पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई से संतुष्ट अथवा असंतुष्ट का फीड बैक लिया गया। सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस कर्मचारियों से सीसीटीएनएस के सभी फार्मो की फीडिंग के बारे में पूछताछ की गई तथा संबन्धित कर्मियों को पंजीकरण, गिरफ्तारी, संपत्ति जब्ती, आनलाइन केस डायरी ,जीडी आदि की समय से फीडिंग व समय पर थाने का डाटा सिंक करवाने तथा आनलाइन आईजीआरएस से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करवा कर जांच आख्या समय से अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे एक भी प्रार्थना पत्र डिफाल्टर न हो सके तथा प्रदेश में जनपद बलिया का रैंक अच्छा हो सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *