
अब फरवरी तक होगी राशन कार्ड की केवाईसी
बलिया। राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। राशन कार्ड की केवाईसी अब फरवरी 2025 तक कराया जा सकता है। यह जानकारी देते हुए आपूर्ति निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पहले राशन कार्ड केवाईसी की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 थी, जिसे बढ़ाकर 28 फरवरी 2025 कर दी गई है। केवाईसी का मतलब राशन कार्ड को आधार से लिंक कराना है, ताकि राष्ट्रीय खाद एवं रसद विभाग राशन कार्ड धारकों की पहचान सुनिश्चित करने के साथ ही फर्जीवाड़ा रोका जा सकें।