
पांच आरोपियों के घर धारा 82 की पुलिस ने की कार्रवाई
बलिया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम में शहर कोतवाली पुलिस ने फर्जी जमीन रजिस्ट्री में दर्ज मुकदमे के पांच आरोपियों के घर धारा 82 की कार्रवाई की। पुलिस ने बांसडीह रोड थाना के टकरसन निवासी रोबिन सिंह, गीता देवी निवासी मुडियारी मनियर, प्रदीप कुमार निवासी शिवपुर नई बस्ती दुबहड़ सहित पांच के घर नोटिस चस्पा किया। इस बाबत उप निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि जुलाई में कोर्ट द्वारा नोटिस जारी किया गया था। इसको लेकर पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए बार-बार दबिश दी। बावजूद आरोपी हाजिर नहीं हुए। शहर कोतवाली निवासी भांति देवी ने इनके खिलाफ गैंग बनाकर टकरसन गांव की जमीन फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने का आरोप लगाया था।