
न्यू पीएचसी का ताला तोड़ चोरों ने लाखों का उड़ाया सामान
बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुड़ेरा में शुक्रवार की रात चोरों ने अस्पताल का चैनलगेट का ताला तोड़कर लाखों रुपए का सामान चुराकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने अस्पताल के फार्मासिस्ट सुनील यादव के तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई में जूट गई है। मिली जानकारी के अनुसार चोर अस्पताल के चैनल का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद अस्पताल में रखे बैट्री, इन्वर्टर, फ्रीज, कम्प्यूटर सहित लाखों का सामान चोरी कर फरार हो गए। चोरी की सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्साधिकारी जीए अंसारी व पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।