
पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बलिया। शुक्रवार की रात पति से फोन पर कहासुनी के बाद विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार दोकटी थाना क्षेत्र के शिवपुर पंचायत निवासी गीता देवी 24 वर्ष पत्नी गौतम गोंड शुक्रवार की रात करीब 10 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया। बताया जा रहा है कि मृतका के पति गौतम गोंड झारखंड में कही काम करते है। शुक्रवार की रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर फोन पर कहासुनी हुई थी। इसके बाद कमरे में जाकर गीता देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बैरिया मो उस्मान, थानाध्यक्ष दोकटी वंश बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। मृतका अपने पीछे एक पुत्री और एक पुत्र को छोड़ गई।