
रास्ते को लेकर दो पक्षों चले लाठी-डंडे व बलवा डेढ़ दर्जन घायल
बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के खारी ग्राम पंचायत के विश्वनाथपुर मौजे में रास्ते के विवाद को लेकर शुक्रवार की रात दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व बलवा चले। जिसमें दोनों पक्षों के डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पीएचसी नगरा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को रेफर कर दिया गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी, बल्लम, फरसा, टांगी आदि से हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
[10/30, 8:33 PM] S Pandey:
[12/24, 7:44 PM] S Pandey:
नगरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर खारी में गोंड और पांडेय परिवार के बीच रास्ते का विवाद चल रहा है। शुक्रवार की रात इसी को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व बलवा चले। जिसमें एक पक्ष के ओमप्रकाश पांडेय 52, श्रीराम पांडेय 65, विकास पांडेय 22, गौतम पांडेय 19, आदित्य पांडेय 16, बबलू पांडेय 50, मोहन पांडेय 55, सुरेश पांडेय 50, लालजी पांडेय 20 तथा दूसरे पक्ष के सत्यनारायण प्रसाद 53, राजेश गोड 61, विंदु देवी 55, सिंधु देवी 45, नीरज 14, राजकमल 17, नेहा कुमारी 25, सुशील 17, कृष्णा कुमार 17 तथा सोहन 25 घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंछाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस मामले में एक पक्ष के ओमप्रकाश पांडेय ने दूसरे पक्ष पर लामबंद होकर लाठी, डंडे, बल्लम, फरसा, टांगी आदि से लैस होकर धावा बोलकर तथा घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।