
वेतन भुगतान के लिए सहायक शिक्षकों ने बीएसए आफिस दिया धरना
बलिया। विगत एक वर्षों से सहायक शिक्षकों का वेतन भुगतान न होने की दशा में सहायक शिक्षकों ने शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक के संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में रामलीला मैदान स्थित बीएसए आफिस में धरना दिया। शिक्षकों ने एक स्वर से कहा कि जल्द से जल्द वेतन का भुगतान किया जाए। अन्यथा की स्थिति में निर्णायक आंदोलन की शुरूआत की जाएगी। जिसकी संपूण जिम्मेदारी शासन—प्रशासन की होगी। जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि वेतन न मिलने से सहायक शिक्षकों के परिवार के सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। बेसिक शिक्षाधिकारी जैसे शिक्षकों की उपस्थिति और अनुपस्थिति पर कार्रवाई सुनिश्चित करते हैं, उसी तरह समय पर सहायक शिक्षकों के वेतन भुगतान को भी सुनिश्चित करें।