
हमने खो दिया देश का कोहिनूर: उमाशंकर
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर चहुंओर शोक
Slide :
बलिया। देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर बलिया के जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न जगहों पर शोक सभा का आयोजन किया गया।
जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस भवन पर जहां कार्यकारी जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक एवं पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। इसके साथ ही उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। उमाशंकर पाठक ने कहा कि हमने देश का कोहिनूर खो दिया। कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री तथा सबसे बड़े अर्थ शास्त्री के निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है। जिसकी निकट भविष्य में भरपाई संभव नहीं दिख रही है। पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने कर्मचारियों के लिए जो किया,अभी तक कोई नहीं कर सका। इसके साथ ही दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।
।













