
आग से चार लोगों के मड़हे समेत घर का सामान जलकर राख
बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के खुटहां गांव में शुक्रवार की सुबह घुरे से निकली चिंगारी से लगी आग में चार लोगों की रिहायशी मड़हे में आग लग गई। जिसमें रखा खाने पीने का सारा सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों के मदद से आग पर काबु पाया गया। बताया जा रहा है कि खुटहा गांव निवासी विजयी यादव के मड़हे में सुबह आग पकड़ लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक रिहायशी मड़हे धू-धूकर जलने लगे। वही बगल के हरेराम यादव, गौरी शंकर यादव व सुदामा यादव के मड़हे को अपने आगोश में ले लिया।