
भांजी की जन्मदिन मनाने जा रहे कार सवार ट्रक से टकराए, कई को आई मामूली चोटें
बलिया। गुरुवार की रात भांजी की जन्मदिन मनाने जा रहे कार सवार युवक फेफना थाना क्षेत्र के एकौनी गांव के समीप ट्रक से टकरा गए। जिसमें मामा सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उनका इलाज कर छोड़ दिया गया।
[10/30, 8:33 PM] S Pandey:
[12/24, 7:44 PM] S Pandey:
मिली जानकारी के अनुसार फेफना के औदी गांव निवासी अंकित चौबे के बहन नंदनी की तीन वर्षीय पुत्री शानवी का जन्मदिन मनाने गुरुवार की शाम कार से फेफना स्थित एक निजी होटल में सभी लोग जा रहे थे। इसी बीच अचानक एकौनी गाँव रेलवे क्रासिंग के पास अनियंत्रित होकर कार खड़े ट्रक में टकरा गई। जिसमें ऋषभ चौबे 18 वर्ष, अंकित चौबे 20 वर्ष, जगमोहन चौबे (61) विजय लक्ष्मी (58) नंदनी चौबे (26) हर्ष चौबे (05) शानवी (03) को मामूली चोट आई। इस बाबत थाना प्रभारी बृजमोहन सरोज ने बताया कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है, कुछ लोगों को मामूली चोट लगी है।







