
बलिया में ट्रैक्टर टाली की चपेट में आने से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत, सड़क किया जाम
बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बभनौली गांव के पास गुरुवार की शाम करीब सात बजे मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत हो गई। उधर, घटना के बाद आसपास के लोग काफी संख्या में इकट्ठा हो गए और परिजनों के साथ शव को गड़वार-रतसर मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही गड़वार पुलिस मौके पर पहुँच गई और ग्रामीणों को समझा बुझाकर कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त श्रवण बिंद 23 वर्ष पुत्र सुरेश बिंद के रूप परिजनों ने की। मृतक युवक चौरा गांव स्थित एक इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात था। ड्यूटी करके घर वापस आ रहा था, तभी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में गोविंदपुर बभनौली गांव के पास आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
