आरोपी होटल संचालक ने कोर्ट में किया समर्पण
भरौली स्थित होटल में छात्रा से दुष्कर्म का है मामला
20 अक्टूबर को नरही थाना के भरौली स्थित होटल में हुई थी घटना
बिहार के बक्सर जिले का है आरोपी होटल संचालक, घटना के बाद से होटल है सील
बलिया। नरही थाना के भरौली चौराहा स्थित होटल में डेढ़ माह पूर्व छात्रा से हुए दुष्कर्म के मामले आरोपी होटल संचालक ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। इस मामले में पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी के डीबीआर को कब्जे में लेते हुए एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर होटल को सील कर दिया था।
Slide :
बता दें कि नरही थाना क्षेत्र की कक्षा नौंवी में पढने वाली छात्रा को बहला फुसलाकर चितबड़ागांव क्षेत्र का एक युवक बीते 20 अक्तूबर 2024 को भरौली चौराहा स्थित होटल में ले गया था। जहां युवक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद नरही पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर एवं सीओ सदर श्याम कांत के नेतृत्व में भरौली स्थित होटल में छापेमारी की और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर लेकर थाने चली गई। उसी दिन देरशाम एसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे और कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद पुलिस ने होटल को सील कर दो कर्मियों को हिरासत में लिया था। इस मामले में चार आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं। अब होटल संचालक विक्की मिश्रा ने कोर्ट में समर्पण कर दिया है जो बिहार के बक्सर का रहने वाला है।