रिपेयरिंग जगह से गुजरा वाहन और धंस गया ज्वाइंट का हिस्सा

Spread the love


ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से कटहल नाला पुल एक हिस्सा धंसा

दिनभर जाम से कराहता रहा बलिया शहर







बलिया। शहर के पास कटहल नाला पुल के ज्वाइंट का एक हिस्सा गुरुवार की दोपहर डेड़ बजे के करीब धंस जाने से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। इसके बाद पूरे दिन ट्रैफिक पुलिस हांफते हुए नजर आई। हालांकि धंसने के पीछे कारण भी ट्रैफिक पुलिस की लापरवाहीपूर्ण ड्यूटी रही। यदि रिपेयरिंग जगह पर ट्रैफिक पुलिस ठीक से ड्यूटी दी होती तो न बड़े वाहन रिेपेयरिंग हिस्से से गुजरता और न ही ज्वाइंट का हिस्सा धंसता और न ही आवागमन दिनभर के लिए प्रभावित होता।

बता दें कि माल्देपुर मोड़ से लेकर कदम चौराहा तक एनएच—31 को टू—लेन बनाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। ऐसे में कटहल नाला पुल के पास एक नया पुल बनाने का काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। चूंकि पुल के बगल में पुल बनाया जा रहा है, लिहाजा एप्रोच मार्ग पर भी इसका बुरा असर पड़ा है। साइड क मिट्टी आदि हटा दिए जाने से पुराने पुल का एप्रोच मार्ग कमजोर पड़ गया। लिहाजा इंजीनियर जैसे—तैसे रिपेयर तो कर दिया, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की लापरवाहीपूर्ण ड्यूटी से रिपे​यरिंग जगह पर बड़े वाहन गुजर जाने से ज्वाइंट मार्ग पूरी तरह से धंस गया और खतरा उत्पन्न हो गया। जिसके चलते अब जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई।


वन वे बनाकर सुरक्षा की कोशिश
बलिया। पुल के ज्वाइंट का एक हिस्सा धंस जाने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने एनएच—31 को वन वे बना दिया। जिससे जाम की स्थिति और भी ज्यादा विकराल हो गई। राहगीरों का कहना था कि यदि एक दो दिन के अंदर समस्या का हल नहीं निकाला गया तो बलिया शहर जाम के झाम में इसी तरह फंसता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *