युवक पर एसिड से हमला, युवक झुलसा
तीनों युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
बैरिया के रानीगंज का मामला
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार में एक युवक पर तीन लोगों ने एसिड से हमला कर दिया, जिससे युवक गम्भीर रूप से झुलस गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देने के बाद उसे सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया। जहां युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से भी उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
बता दे कि दयाछपरा निवासी दीपक सोनी (20) पुत्र प्रदीप सोनी का रानीगंज बाजार निवासी एक परिवार से पुरानी रंजिश था। बताया जा रहा है की युवक रविवार की शाम रानीगंज बाजार खरीदारी करने गया हुआ था, जहां तीनों सगे तीन भाइयों ने उसके ऊपर एसिड फेंक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर युवक को सोनबरसा अस्पताल पहुंचाया। पिता के तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।इस बाबत एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।