मनियर क्षेत्र में ब्राह्मण व बुद्धजीवी वर्ग ने मनाई होली
बलिया। मनियर क्षेत्र में मंगलवार को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। गौरतलब हो कि जिला प्रशासन ने सोमवार को होली मनाने का निर्देश दिया तथा धर्माचार्यो ने पंचाग के अनुसार मंगलवार को होली मनाने की अपील की थी। इसलिए क्षेत्र मे दो दिन होली का त्योहार मनाया गया। एक तरफ सोमवार को होली मनाई गई तो दूसरी तरफ ब्राह्मण समाज के लोगों ने मंगलवार को होली मनाई। परशुराम स्थान पर शाम को एक दूसरे को गुलाल लगाया। इस मौके पर पूर्व विधायक भगवान पाठक, सुमन उपाध्याय, देवेंद्र नाथ त्रिपाठी, महगु उपाध्याय, पारस नाथ तिवारी ,मृदुल उपा, लटु उपा, प्रदीप उपा, अमरनाथ तिवारी ,सुदामा उपा, बबलु तिवारी, गोपाल, श्रीनिवास मिश्र, मुन्ना उपा, गोपाल सोनी, लडु पाठक सहित सैकड़ों ब्राह्मण समाज व बुद्धजीवी वर्ग के लोग रहे।