
बासंडीह कस्बा में अतिक्रमण के विरूद्ध प्रशासन का चला बुल्डोजर
बासंडीह। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर रविवार को अधिशासी अधिकारी बांसडीह के नेतृत्व में कस्बा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इससे पूर्व पांच, छः और सात दिसंबर को अधिशासी अधिकारी की ओर से लाउडस्पीकर से मुनादी भी कराई गई थी।

बता दे कि प्रथम चरण में कोतवाली तिराहे से लेकर अंबेडकर तिराहे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण की जद में आए कई दुकानों के टीन शेड बुल्डोजर से ढहा दिया गया। इसके अलावा सड़क की पटरियों पर अवैध तरीके से लगी दुकानों को हटाया गया। अधिशासी अधिकारी संदीप सिंह ने कहा कि अतिक्रमण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण हटवाने के दौरान व्यापारियों से काफी बहस भी हुई। व्यापारियों का आरोप था कि प्रशाशन अभियान में भेदभाव पूर्ण कार्रवाई कर रहा है। अभियान के दौरान कई दुकानदारों के टेबल व मेज आदि जब्त कर ट्रैक्टर से कार्यालय ले जाया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में काफी हलचल मची रही। कई दुकानदार स्वयं भी अपना अतिक्रमण हटाते दिखे। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।