कोहरे के नाम पर दो ट्रेनों को रेल प्रशासन ने किया बंद, भड़के सांसद

Spread the love

कोहरे के नाम पर दो ट्रेनों को रेल प्रशासन ने किया बंद, भड़के सांसद

सलेमपुर सांसद ने रेलमंत्री को पत्रक सौंप की बंद ट्रेनों को संचालन करने की मांग

लिच्छवी व इंटरसिटी एक्सप्रेस को फरवरी तक किया बंद

Slide :

WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.26-AM
WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.28-AM
My-Fronrt-Baner-5-2048x1280
10
9
8
7
5
4
3
2
1
6
Shadow

बलिया। सलेमपुर सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने कोहरे की नाम पर नई दिल्ली और सीतामढ़ी के बीच चलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस व वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन बंद करने पर नाराजगी जताते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर पत्रक सौंपा।







सांसद विद्यार्थी ने रेल मंत्री को अवगत कराया कि सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता को नई दिल्ली जाने के लिए एकमात्र लिच्छवी एक्सप्रेस है। जिसका संचालन रेल अधिकारियों ने दिसंबर से फरवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। साथ ही वाराणसी- गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस वाराणसी से 11:45 बजे प्रस्थान कर 5:23 बजे गोरखपुर पहुंचती है। इस ट्रेन को भी कोहरे के नाम पर बंद किया जा रहा है, जबकि यह ट्रेन दिन में चलती है। इसलिए कोहरे के प्रभाव का सवाल ही नहीं पैदा होता। इसके बावजूद रेल अधिकारियों के अदूरदर्शी रवैए के चलते लिच्छवी व इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन बंद किया जा रहा है, जो सलेमपुर की जनता के साथ घोर नाइंसाफी है। रेल मंत्री ने सांसद की बातों को गंभीरता से लेते हुए यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *