
अवैध शराब संग अभियुक्त गिरफ्तार, तीन पर मुकदमा
बलिया। नरही थाना क्षेत्र के कोरंटाडीह चौकी प्रभारी ने मंगलवार की देर शाम को बाइक से शराब तस्करी करने वाले एक युवक को 223 बोतल शराब के साथ धर दबोचा। जबकि दो युवक भागने में सफल रहे। पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए युवक का चालान कर दिया। बता दे कि कोरंटाडीह चौकी प्रभारी अखिलेश सिंह मंगलवार की देर शाम क्षेत्र में चक्रमण कर रहे थे। इसी दौरान बाइक से तीन युवक बोरी में सामान लेकर जा रहे थे। जब पुलिस ने रोका तो दो युवक भाग गए, लेकिन नारायनपुर निवासी अजय चौहान पुत्र मनोज चौहान को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार युवक अमाव गांव से शराब को नारायनपुर ले जा रहा था। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए युवक का चालान कर दिया। वहीं फरार नारायनपुर निवासी दोनों युवकों की तलाश में पुलिस जुट गई है।