
ट्रक की चपेट में आने से युवक घायल
बलिया। मंगलवार को सीयर-पशुहारी मार्ग पर डंबर बाबा की परती के पास ट्रक की चपेट में आने से बेल्थरारोड नगर के वार्ड नंबर 5 निवासी संजय वर्मा (42) गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन- फानन में आसपास के लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीर हालत देख रेफर कर दिया। जिनका ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज चल रहा है। वार्ड नंबर 5 निवासी संजय वर्मा अपनी पत्नी व बच्चे के साथ बाइक द्वारा रिश्तेदारी से पशुहारी मार्ग द्वारा अपने घर की तरफ आ रहे थे। जैसे ही डंबर बाबा की परती के पास पहुँचे की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। उनका एक हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, पत्नी व बच्चे को मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद ट्रक छोड़ चालक भाग फरार हो गया।