50 में पूजा व 100 मीटर दौड़ में अनिता रही अव्वल
बलिया। शिक्षा क्षेत्र मनियर में न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीडा़ प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को न्याय पंचायत मानिकपुर के ग्राम पंचायत सुल्तानपुर के कन्या प्रावि के खेल के मैदान में किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विजय यादव, जिला पंचायत सदस्य वार्ड नम्बर 15 एवं विशिष्ट अतिथि सुग्रीव यादव, ग्राम प्रधान सुल्तानपुर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर खेल का शुभारम्भ किया।
प्रतियोगिता में प्राथमिक संवर्ग में 50 मीटर दौड़ में पूजा यादव एवं 100 मीटर दौड़ में अनिता यादव विजेता रही। वही प्राथमिक संवर्ग बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में भिरुग राम एवं 100 मीटर में मोहन राजभर विजेता रहे। जुनियर संवर्ग बालिका वर्ग में 100, 200, 400 मीटर में रिया गोंड कम्पोजिट विद्यालय रिगवन रही। जबकि बालक वर्ग जुनियर में 100, 200, 400 मीटर में किशन कुमार कम्पोजिट विद्यालय कोटवां विजेता रहे। रेफरी की भुमिका में शिक्षक तनवीर अहमद रहे। इस मौके पर ग्राम प्रधान सोनू यादव, संजय तिवारी, शिवलाल वर्मा, संजय यादव आदि रहे।