ब्लॉक स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बच्चों ने किया प्रतिभाग
स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है, बच्चों के लिए खेलकूद आवश्यक: जितेंद्र
दुबहर। शिक्षा क्षेत्र दुबहर के प्राथमिक विद्यालय बघौली के प्रांगण में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक के संकुल वाइज प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मानवेंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिलामंत्री डॉ राजेश पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष अजीत पांडेय, ब्लॉक मंत्री समरजीत बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
इसके बाद कन्या प्राथमिक विद्यालय नगवा एवं प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली के बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल के बालक एवं बालिका की 50 मीटर 100 मीटर एवं 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसके प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता के विजई टीम के साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लिए टीमों के विजई प्रतिभागियों को कार्यक्रम में देर से पहुंचे परिवहन मंत्री के भाई धर्मेंद्र सिंह ने सभी को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। इसके लिए बच्चों में खेलकूद का अभ्यास का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने इसके आयोजन के लिए विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी सहित व्यायाम शिक्षक पंकज सिंह को प्रतियोगिता आयोजन कराने के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर डॉ राजेश पांडेय, अजीत पांडेय, समरजीत बहादुर सिंह, मंटू सिंह, अखिलेश सिंह, गणेश सिंह, अनिल कुमार, महेश सिंह, आलोक सिंह, मिंटू सिंह, अनिल श्रीवास्तव, जितेंद्र मिश्रा, विपिन गुप्ता, संगीता पांडेय, प्रतिमा उपाध्यक्ष, राजेश पाण्डेय, बबलू, पंकज कौशिक, संतराज सिंह बृजेश बिहारी सिंह, सुमित सिंह, सचिदा दुबे, नौशाद आलम, दीनबंधु सिंह आदि मौजूद रहे।