
ददरी मेला के दुकानदारों ने अचानक दुकान किया बंद
जिला प्रशासन पर तिगुना अवैध रूप से वसूली का लगाया आरोप
पहले बिजली मिलती थी फ्री, अब उसकी भी हो रही वसूली
Slide :
बलिया। भृगु मुनि के शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर जनपद में लगने वाले ऐतिहासिक ददरी मेले में आए दुकानदारों ने जिला प्रशासन पर तीगुना अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए बुधवार की दोपहर ल अचानक अपनी–अपनी दुकानें बंद कर दिया और मेला से वापस जाने का मन बना लिया। दुकानें बंद होने के बाद मेला में सन्नाटा पसर गया। अंत में नगर पालिका व जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित मूल्य ही वसूलने के आश्वासन पर दुकानदारों ने हड़ताल समाप्त किया।
जनपद व गैर जनपद व प्रान्त से आए दुकानदारों ने आरोप लगाया कि पहले लट्ठे के हिसाब से जमीन का पैसा लिया जाता था, लेकिन इस बार चौहदी पर तिगुना अवैध वसूली की जा रही है। पहले बिजली फ्री मिलती थी, अब उसका भी पैसा लिया जा रहा है । इसके अलावा रात 12 बजे बिजली काट दी जा रही है। जबकि पहले भोर में पांच बजे काटा जाता था। कहाकि अब तक इस प्रकार की वसूली नही हुई थी। लेकिन इस बार वसूली चरम सीमा पर हो रही है। अगर ऐसा ही रहा तो अगली बार ददरी मेला में कौन आएगा। इस बाबत नगर पालिका परिषद बलिया के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि जो जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित मूल्य है उसी के अनुरूप वसूली की जाएगी। कोई अवैध वसूली नहीं की गई है ना की जाएगी। दुकानदारों से वार्ता हो गई है मामला शांत है।



















