लग्न आरम्भ, बारात व बैंडबाजा से गुलजार हुआ होटल व लॉन
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में गूंजी शहनाई, मई जून से वीरान पड़ा था होटल व लॉन
होटल, लॉन, टेंट, लाइट, कैटरिंग, सजावट व ब्यूटी पार्लर संचालकों की लौटी खुशी
बलिया। देवोस्थान एकादशी के बाद मांगलिक कार्यक्रम शनिवार से आरम्भ हो गया। बैंडबाजा, डीजे और बारात से नगर से लेकर ग्रामीणांचल गुलजार हो उठे। इसके अलावा होटलों और वैवाहिक लॉन में सुबह से रात तक लोगों का आना-जाना शुरू रहा। शादी समारोह शुरू होने से टेंट, लाइट, होटल, लॉन, कैटरिंग, ब्यूटी पार्लर, ट्रेवेल्स वाले संचालकों के चेहरे मुस्कान देखने को मिली। मई व जून में लग्न न होने के कारण होटल, लान सब वीरान पड़े हुए थे, जो शनिवार से लग्न के आरम्भ होते ही गुलजार हो गए। मई व जून से वीरान पड़े होटल, मैरेज हाल व लॉन डीजे व बैंडबाजा से गुलजार हो गए। वही कैटरिंग, सजावट, लाइट, बैंड, डीजे, ब्यूटी पार्लर से लेकर ट्रेवल्स वालों के चेहरे पर लग्न के शुरूआत होने से मुस्कान देखने को मिली।