ददरी मेला का मीना बाजार तैयार करते दुकानदार, दो- चार दिखे मेलार्थी
चेतक प्रतियोगिता के बाद मीना बाजार सजकर हो सकता है तैयार
Slide :
समय से दुकान आवंटन न होने के कारण ऐसा देखने को मिल रहा नजारा
बलिया। कहा जाता है कि आइना झूठ नहीं बोलता वाली कहावत शनिवार को भृगु मुनि के शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर लगने वाले ददरी मेला मे देखने को मिला। जहां दुकानदार कार्तिक पूर्णिमा के दिन से कमाने का काम करते है। वह आज अपनी दुकानों को तैयार करते नजर आए। वही झूला संचालक भी झूला तैयार करते नजर आए। जबकि पहले कार्तिक पूर्णिमा के दिन से ही पैर रखने की जगह तक नहीं मिलती थी। आज वहां इक्का दुक्का लोग मेले में नजर आए। इसका मुख्य कारण समय से दुकान आवंटन ना होना बताया जा रहा है। दुकानदारों की माने तो अगर 10 नवंबर तक दुकान का आवंटन हो गया होता तो मेला पहला रविवार को अपनी शबाब की ओर अग्रसर रहता। वेैसे दुकानदारों ने अपना धैर्य का परिचय देते हुए कहाकि चार—पांच दिन में मीना बाजार जम जाएगा।
बता दे कि प्रत्येक वर्ष ददरी मेला का मीना बाजार समय से दुकान आवंटन होने के कारण कार्तिक पूर्णिमा तक दुकान सजकर तैयार हो जाते थे और पहले रविवार से मेले में रौनक बढ़ जाती थी। इसके बाद मेला धीरे—धीरे अपने शबाब पर हो जाता था। लेकिन इस वर्ष समय से दुकान आवंटन न होने के कारण कार्तिक पूर्णिमा बीत जाने के बाद भी मीना बाजार की दुकानें और झूला चर्खी समय से तैयार नहीं हो सके। जिसके कारण मेले का मीना बाजार चेतक प्रतियोगिता के बाद शायद तैयार हो जाय।