रोटावेटर की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत
मृतक के भाई के तहरीर पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने ट्रैक्टर कब्जे में लिया
बलिया। खबर यूपी के बलिया से है, जहां बैरिया थाना क्षेत्र के भीखाछपरा दियारे में रोटावेटर में फंसकर एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही मृतक के भाई सौरभ सिंह की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक सुशील सिंह पुत्र उपजेंद्र सिंह निवासी भीखाछपरा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और छानबीन में जुट गई। वही ट्रैक्टर को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
बता दे कि थाना क्षेत्र के भीखाछपरा निवासी वैभव सिंह (16) पुत्र स्व. किशुन देव सिंह किराए के ट्रैक्टर से अपना खेत रोटावेटर से जोतवा रहे थे। रोटावेटर खेत में ज्यादा गड़े, इसलिए वह रोटावेटर के ऊपर बैठे हुए थे। दुर्भाग्यवश वैभव के गर्दन का गमछा रोटावेटर में फंस गया और वह रोटावेटर के नीचे गिर गए। इस दौरान रोटावेटर के चपेट में आने से वैभव की गर्दन सहित अन्य अंग कट कर अलग हो गए। इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने इसकी सूचना थाने पर दी।