जिला जज ने ददरी मेले में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का किया उद्घाटन

Spread the love

जिला जज ने ददरी मेले में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का किया उद्घाटन

एलएसएमएस पोर्टल व टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 ले लाभ: जिला जज





बलिया। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया अमित पाल सिंह ने शुक्रवार को ददरी मेले में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर संचालन कर रहे हरीश कुमार अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया ने बताया कि आमजन किसी भी प्रकार की विधिक सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया के कार्यालय से संपर्क स्थापित कर सकते हैं। जहां आपको नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिला जज अमित पाल सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों पर आयोजित किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को विधिक रूप से जागरूक करना है। इसी के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया द्वारा सभी को समान अवसर प्रदान करते हुए समाज के निर्बल वर्गों को आवश्यक विधिक सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले व्यक्ति तक विधिक सेवाएं की पहुंच बढ़ाने के लिए नालसा द्वारा एलएसएमएस पोर्टल तथा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 की सेवाएं दी जा रही है। जिसके माध्यम से विधिक सहायता आसानी से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर पराग यादव मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट, सुश्री गार्गी शर्मा, सिविल जज सीनियर डिवीजन, पुष्पेंद्र सिविल जज जूनियर डिवीजन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया के पैरा लीगल वालंटियर राजीव शास्त्री, धनंजय शास्त्री, प्रवीण कुमार चौबे, राम सुमेर यादव, श्रीमती रीता शर्मा, लाल बाबू यादव, राकेश कुमार कुशवाहा सभी कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *